Saturday, June 15, 2019

पुराने से पुराने सर्दी जुकाम को ठीक करता है यह नुस्खा

दोस्तों कभी कभी छाती या गले में कफ बढ़ जाने के कारण हमें सर्दी और जुकाम जैसी समस्या सताने लगती है और कभी कभी तो यह इतना बढ़ जाता है कि आदमी को साँस लेने में भी तकलीफ होती है। तो इसी का एक आसान और कारगर नुस्खा नुस्खा लेकर आएं हैं जिससे पुराने पुराना कफ एक से दो दिन में बाहर निकल जाएगा।

इसके लिए सबसे पहले दो चम्मच अजवाइन, चार से पांच काली मिर्च को कूटकर पाउडर बना लें इसके बाद 250 ग्राम पानी में थोड़ा सा गुड़ डालें और फिर बने हुए पाउडर को भी पानी में डालकर इसे जबतक पानी आधा न हो जाए तबतक उबालें। अब इसे चाय की तरह पी लें। कफ एक से दो दिन में बाहर निकल जाएगा ।

Note : अगर किसी बच्चे की नाक चलती है तो उसे यह पानी आधी मात्रा में दे इससे उसका नाक बहना बंद हो जाएगा 

Benefits and side effects of omega-3 capsule

Benefits of omega 3 capsule   O mega-3 fatty acids are essential nutrients that provide numerous health benefits. Omega-3 capsules, typicall...