Thursday, April 11, 2019

गाय का घी है इन गंभीर रोगों की दवा

गाय का हमारे सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है और यह कई रोगों में बहुत ही लाभदायक होता है।


1. सर दर्द
अगर किसी को हमेशा सर दर्द की शिकायत रहती है तो घी को थोड़ा गर्म करके उसके नाक में रोज रात में सोने से पहले एक - एक बूंद डाले।

2. Sinus
अगर किसी को sinus की समस्या है या नाक की हड्डी बढ़ गई है तो उसे घी को थोड़ा गर्म करके उसके नाक में रोज रात में सोने से पहले एक - एक बूंद डाले।

3. छींक की समस्या



अगर किसी को भी बार बार छींक आती है तो भी घी को थोड़ा गर्म करके उसके नाक में रोज रात में सोने से पहले एक - एक बूंद डाले।
4. खराटे की समस्या
ये समस्या लगभाग हर पुरुष पाई जाती है लेकिन इसका इलाज गाय का घी ही है। इसे भी ऊपर बताए गए अनुसार घी डाले ।
5. ब्रेन में किसी भी हिस्से में खून का जमा हो जाना
अगर किसी को ब्रेन के किसी भी हिस्से में खून जमा हो गया है तो उसे भी ऊपर बताए गए अनुसार घी डाले।

Note: घी जितना पुराना होता है उतना ही अच्छा होता है 

साबुन छोड़े ये लगाना शुरू करे और देखे कमाल



आज हम को कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप बिना साबुन के ही अपने शरीर के सारे मेल एक ही दिन में धूल जाएगा और आपका चेहरा फूल की तरह खिल उठेगा ।

1. दूध 


जीहां अगर आप रोज नहाने के समय अपने शरीर को गिला कर सिर्फ दो चम्मच दूध ( बिना गर्म की हुई) लेकर अपने पूरे शरीर में लगाएं और अच्छे तरह से रगड़-रगड़ कर नहा लें। और फिर देखें मैल आपके शरीर से बहते हुए दिखेगा ।

100 साल तक आँखों पर चश्मा नहीं लगेगा करें यह आसनhttps://yogaandarurveda.blogspot.com/2019/04/100.html

2.  बेसन का लेप 


थोड़ा सा बेसन लें (जरूरत के मुताबिक) और उसका बना लें और उसे अपने पूरे शरीर में अच्छी तरह से रगड़ कर नहा ले आपका शरीर साफ सुथरा हो जाएगा।

Note: दूध वाला नुस्खा ज्यादा लाभकारी होता है और इसे आपको हफ्ते में एक बार जरूर करना चाहिए 


https://yogaandarurveda.blogspot.com/2019/04/blog-post.html


Benefits and side effects of omega-3 capsule

Benefits of omega 3 capsule   O mega-3 fatty acids are essential nutrients that provide numerous health benefits. Omega-3 capsules, typicall...