Saturday, March 7, 2020

Upbringing will be equally respected

Upbringing will be equally respected 

a mother with childIndian society has been a male dominated society from the beginning, but it is also true that with time the thinking is changing. Women are becoming aware of their rights and society is concerned about their concerns. Today women are waving their success in every field, in such a situation, it seems to be a big difference between a son and a daughter, if you want your daughter to debate it seems like if the daughter also progresses in her life like a son, So give both of them a similar upbringing from childhood, that the feeling of having a boy or a girl in their mind is actually that age of childhood when you want to express your child's personality May car | So, why not raise your daughters in such a way that they never feel that they are less than boys in any way.



The foundation will spread from childhood
Often, parents give young girls dolls and boys with cars to play in childhood, which is not right from the point of view of similar upbringing. Both children should be brought with similar toys to play so that they will have an equal opportunity to choose toys of their choice. If both son and daughter will be shown from childhood that both are equal in ability and status, then believe me that by growing up, they will become confident citizens with strong personality.

  Snapped
The child's mind is very soft and parents' behavior towards each other has a huge impact on him. Therefore, while talking in front of children, always take care that no such thing is done in which the boy shows discrimination against the girl. Also take care that during the conversation at home, the language of respectful women should be used. With this, boys will get used to respecting women, while younger girls also start to understand their importance from childhood and their self-confidence will grow.

Listen to the mind of the children

It is not that you always keep learning something in the affair of raising the son and daughter equally. Children are very sensitive, so along with giving them the right education, it is very important to know their thoughts. The easiest way to do this is that by watching their favorite serials or listening to the story of choice, ask them how they would feel if the hero's role in it was heroine. There are different views of son and daughter in this, but it will help you to understand in which direction their thinking is going. After listening to him, you must also put your thoughts before him so that he can understand that a woman can also be the hero of a story.

So that opportunities are equal

The most essential condition for raising a child as a strong woman is that she is like a boy. Equal opportunities should be given to move ahead, whether it is to learn wrestling instead of learning to cook or to fly an airplane because of taking care of home. We have to understand that it is grossly unfair to distribute work on the basis of just taking, whereas the basis of it should be interest and ability. Similarly, boys should also be taught to do household work so that they do not have this feeling in their mind, or it is the work of women. It means to start with small work at home. That with the help of words, women can not be given equal status as men in the society, but for this we will have to bring a big change in our thinking and behavior.


Do let us know your questions and suggestions in the comment box.

आपकी बातों में है दम ?


आपकी बातों में है दम ?

  • मुझे लगता है ,ऐसा ही होना चाहिए ,पर फिर भी सोच लीजिये क्या करना है। 
  • मेरी राय में इस प्रोजेक्ट पर ऐसे काम किया जाए तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। पर अंतिम निर्णय आपको ही   लेना है ,मैं इस क्षेत्र की एक्सपर्ट तो नहीं हूँ इसलिए पुरे विश्वाश से नहीं कह सकता। 




अपनी बात या वाक्यों को बीच में ही अधूरा छोड़ देने या उसे पूरी दृढ़ता से न कहने की महिलाओं में आदत होती है ,चाहे कार्यक्षेत्र में हो या रोजमर्रा की ज़िन्दगी में  आने वाली स्थितियों व् समाज से जुडी घटनाओं के सम्बन्ध में। पर क्या ,आपने कभी गौर किया है की आपका  स्वभाव आपकी पूरी ज़िन्दगी पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष  रूप  से असर डाल रहा है ?अब सवाल यह है की आप महिलाएं अपनी बात को पूरी दृढताता से लोगों के सामने आखिर रॉकग क्यों नहीं पाती है ?

हिचकिचाहट आती है आड़े
महिलाओं  चाहे  पक्का यकीन हो की वे जो कह रहीं है ,वह शत -प्रतिशत सही है ,फिर भी अपनी बात कहने के बाद अकसर बात अधूरी छोड़ देती  हैं ,ताकि   कुछ गलत होने पर उन्हें दोष न दिया जाए या कोई उनकी राय की आलोचना न करे। पर ,पुरुष के अंदर इस तरह की कोई हिचकिचाहट नहीं होती है।  उन्हें जो भी होती है। उन्हें जो भी कहना होता है ,वे अष्पष्ट शब्दों में कह देतें है , इसलिए हर जगह उनकी बात सुनी जाती है। वे जो राय देतें हैं या विचार रखतें है ,उसे केकर इतने विश्वाश से  भरे होते हैं की उन्हें यह नहीं लगता  की वे कुछ गलत राय दे रहे हैं | फिर चाहे वे किसी क्षेत्र के विद्वान के सामने ही अपने विचार क्यों न रख रहे हों। यही वजह है की अक्सर पुरुष को किसी महिला को ज़रुरत से ज्यादा समझाते हुए देखा जा सकता है। इस तरह वे अपनी बुद्धिमता का प्रदर्शन करते हैं और महिलाये बेहतर जानकारी रखने के बावजूद हिचकिचाहट की वजह से स्वयं को कमतर साबित  करती हैं। महिलाओं के इस स्वभाव के लिए बहुत -कुछ हमारा पुरुष सत्तात्मक समाज ज़िम्मेदार है,जहां सर्दियों  से घर -परिवारों में महिलाओं की आवाज सुनी ही नहीं जाती है। गलत साबित होने का यह डर ही महिलाओं को पुरे आत्मविश्वाश के साथ अपनी बात दूसरों के सामने रखने से रोकता है। 

कोई दोष न दें 
कार्यक्षेत्र में अगर देखें तो महिलाओं खुलकर अपनी बात रखने से बचती हैं |  बहुत सशक्त ढंग से कुछ भी बात करने से इसी समस्या पर ध्यान दिलाने से वे घबराती हैं।  हर बात पर हामी भर देती है और उसके बाद स्वयं को ही इतना कुश्ती हैं कि तनावग्रस्त हो जाती हैं  | एक झुंझलाहट उन्हें घेरे रहती हैं कि मैं क्यों अपनी बात नहीं कह पाई  जो ठीक नहीं था उसका विरोध क्यों नहीं कर पाई  कुछ गलत ना हो जाए इस एहसास से बचने के लिए वे गलती ही करती जाती है |  वें
 बातें जो अक्सर महिलाएं कार्यक्षेत्र में कहती हैं और क्यों उन्हें कहना नहीं चाहिए , यह जानना जरूरी है, अपनी बात को दमदार तरीके से रखने के लिए अपनी बातचीत में किन वाक्यों का इस्तेमाल आज से बंद करें , आइए जाने :

मैं गलत हो सकती हूँ 

अपनी बात यह कहते हुए कभी ख़त्म या अधूरी ना छोरे कि मैं गलत हो सकती हूं | अपने विचारों व राय का सम्मान करें और उन पर कायम रहें |  अगर आपको विश्वास है कि आप सही बात कह रहे हैं तो उसे  इस तरह से नहीं कहे कि कोई आपकी विश्वसनीयता पर संदेह करें |  बहुत मेहनत कर आप जिस मुकाम पर पहुंची हैं उसे बेकरार ना होने दें अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि मेरा मानना यह है |  आप जो कहती हैं , उस पर प्रश्न चिन्ह न लगने दें

 मुझे  खेद है 

जिसका जो काम है अगर आप उसे वह करने को कहती हैं तो यह न सोचे कि आप उसे परेशान कर रही हैं जो काम आपको करवाना है , उसके लिए विनती करना या उनसे पूछना कि क्या या काम कर दोगे और जब वह करने लगे तो यह कहना कि तुम्हें परेशान कर रही हूं उसके लिए सॉरी  ,यह वाक्य न दोहराएं |  आप इसके बजाय कह सकती हैं , यह  एक बहुत जरूरी काम है और मैं जानती हूं इसे करना में तुम मेरी मदद करोगे वह काम इसके लिए उन्हें वेतन मिल रहा है, करने के लिए कोई तब तक माना नहीं मना नहीं करता जब तक कि उस व्यक्ति का स्वभाव ही खराब ना हो | अगर सामने वाला भी आपके दिए गए काम को करने से कतराते है या उसे टालता  है तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं |  ऐसे लोगों से निबटने की जिम्मेदारी मैनेजमेंट की है | 

मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूँ 

आपको कोई जिम्मेदारी आप की कार्य क्षमता को देखते हुए दी गई है |  यह कहना बंद करें, मैं कोई एक्सपर्ट तो नहीं हूं |  अगर आप अपना काम अच्छी तरह से जानती हैं तो अपनी बातचीत के जरिए अपनी कार्यक्षमता को लेकर अविश्वसनीयता को पैदा करने से बचें  | एक्सपर्ट  न सही ज्ञान तो तो आपके पास है ही और उसके साथ आपका आत्मविश्वास आप को सफल बनने में मदद करेगा |

अपने सवाल और सुझाव हमें comment box में जरूर बताएं।

राजस्थानी मावा मालपुआ

राजस्थानी मावा मालपुआ 


कितने लोगों के लिए :04
कुकिंग टाइम :30 मिनट

सामग्री 

Indian sweet food item Maalpua served in a plate.
  • दूध -2 कप 
  • चीनी -11 /2 कप 
  • मैदा -1 कप 
  • पिश्ता -8 
  • इलाइची पाउडर- 2 चमच्च 
  • रिफाइन  -आवश्यकतानुसार 

विधि 

एक बर्तन में मावा ,मैदा और दो कप दूध डालकर गुठलियां ख़त्म होने तक अच्छी तरह से फेंट लें। मालपुआ का घोल जलेबी के घोल जितना गाढ़ा होना चाहिए। चासनी तैयार करने के लिए कड़ाही में दो कप पानी और चीनी डालें। एक उबाल आने के बाद दो से तीन मिनट तक चाशनी को और पकाएं। चाशनी थोड़ी पतली ही बनाएं। अब कड़ाही में रिफाइन गर्म करें। आंच मध्यम करें और एक बड़े चमच्च से मालपुआ का घोल गोल आकार में कड़ाही में डालें व तल कर निकाल लें। एक बार में ढ़ेर सारा मालपुआ तलने की गलती नहीं करें वारना वे आपस में चिपक जाएंगे पुआ को चाशनी में चार मिनट तक डुबोकर रखें और फिर प्लेट में निकाले। पिश्ता व इलाइची से गार्निश करें और सर्व करें। 

अपने सवाल और सुझाव हमें comment box में जरूर बताएं।

Kidney stone will get rid of



Kidney stone will get rid of 


All diseases are becoming common nowadays. from them

   There is only one, the kidney stone. Generally, to get rid of stone, experts recommend only operation, but there are some natural ways to get rid of kidney stone. What are these methods
Urology Consultation Woman
Kidney is one of the important organs of our body. Apart from removing harmful toxin from the body, it also helps in balancing the amount of water, other fluids, chemicals and minerals in the body. In order to live a healthy life, it is necessary for the kidneys to function properly that we drink plenty of water. Toxin does not get out of our body by drinking less water and slowly the kidney stone starts to form. They can range from stone peas to as large as golf balls. Difficulty urinating, weight loss, fever., Dizziness and severe lower abdominal pain are symptoms of kidney stone. To get rid of kidney stone, if you want to avoid getting dizzy in the operation etc., some natural remedies can prove to be helpful for you. However, do not forget to consult your urologist before trying these remedies.                                                                                                
Drink plenty of water

Water is life. You will also be aware of this, then why do not you adopt it in your life? If you want to maintain kidney health and protect yourself from kidney stone, drink seven to eight glasses of water every day. Water helps the kidneys to speed up the process of dissolving minerals and nutrients. The right amount of water also improves the body's ability to absorb nutrients by strengthening the digestive system. The intake of water helps in excluding toxins from the body, so that there is no additional pressure on the kidneys. For those who have lost kidney stone, experts advise them to drink a lot of water so that the stone can get out of the body through urine.

Lemon juice and olive oil

This duet of lemon juice and olive oil may seem strange to you, but it can prove to be very effective in removing kidney stone from the body. People who want to get the kidney stone out of their body in a natural way, should drink this mixture regularly until the stone problem is over with lemon juice where the kidney stone is broken into small pieces. Helps, while the olive oil stone is to make the process of getting out of the body easier. To adopt this recipe, drink 2 tablespoons of olive oil and two teaspoons of lemon juice in a glass of water. You can also add a little honey to this mixture to increase the taste.


Effective vinegar
Apple cider vinegar contains citric acid, which is helpful in breaking down kidney stone into smaller pieces. Small pieces of stone are then passed out of the body through urine, which enables the kidneys to function better. Mix two tablespoons of apple cider vinegar in a glass of lukewarm water and get it regularly until the stone comes out.

Amazing pomegranate
Pomegranate is rich in many nutrients. There is no shortage of fluids in the body due to its regular consumption. By consuming pomegranate or its juice on a regular basis, the kidney stone comes out of the body in a natural way. Antioxidants are found in pomegranate, which are effective in strengthening the body's disease resistance capacity.

Do let us know your questions and suggestions in the comment box.

होली के अनूठे स्वाद


होली के अनूठे स्वाद 

देश के अलग -अलग हिस्सों में होली के त्योहार पर कुछ पारम्परिक व्यंजन बनते  है  | इस बार रीडर्स रेसिपी में जानिये ,होली पर बनने  वाली कुछ ऐसी ही पारम्परिक व्यंजनों की रेसिपीज.........
beet pickle



 चुकुन्दर की कांजी 
कितने लोगों के लिए :05 
कुकिंग टाइम: 4 दिन


सामग्री

  • चुकुन्दर -4 
  • नमक -स्वादानुसार  
  • पीसी हुई राई -3 चमच्च -
  • पानी -2 लीटर
  • लाल मिर्च पाउडर -स्वादानुसार 

होली के अनूठे स्वाद 


विधि 

एक बड़े डिब्बा या जार को साफ़ करके उसमें पानी भर लें। उसमें नमक ,मिर्च व् राई पाउडर डाल कर मिक्स करें। अब चुकुन्दर को धोकर छीलकर काट लें और पानी वाले जार में डाल दे। एक बड़े चमच्च की मदद से मिश्रण को मिलाये। अब जार को अच्छी तरह से बंद करें और 3 से 4 दिन धुप में रखें और उसके बाद सर्व करें। राई का पाउडर  ताजा ही  इस्तेमाल करें। आप कांजी अधिक भी बना सकती  यह आठ से दस दिनों तक ख़राब नहीं होता। धीरे -धीरे इसका स्वाद उतरने लगता है। आप गाजर की कांजी बना सकती हैं 



अपने सवाल और सुझाव हमें comment box में जरूर बताएं।

Benefits and side effects of omega-3 capsule

Benefits of omega 3 capsule   O mega-3 fatty acids are essential nutrients that provide numerous health benefits. Omega-3 capsules, typicall...