दोस्तों खीरे में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं और यह गर्मी के मौसम में हमें गर्मी से दूर रखकर कई रोगों से बचा सकता है।
खीरे को काटकर उसके दो टुकड़े को दोनों आँखों पर रखकर 15-20 तक आराम करें, और अगर दर्द ज्यादा है तो एक खीरे को पीसकर उसका लेप बना लें और सिर पर रखकर आराम करें। जल्द ही राहत मिलेगा।
सावधानी :
जिनको भी कफ, बलगम, खांसी या इनसे जुड़ी और कोई भी समस्या है तो खीरे का सेवन न करें।1. सर दर्द में
आपने देखा होगा कभी-कभी गर्मी के कारण बहुत ही सिर में दर्द होने लगता है, इस हालत में खीरा बहुत ही लाभकारी होता है।खीरे को काटकर उसके दो टुकड़े को दोनों आँखों पर रखकर 15-20 तक आराम करें, और अगर दर्द ज्यादा है तो एक खीरे को पीसकर उसका लेप बना लें और सिर पर रखकर आराम करें। जल्द ही राहत मिलेगा।
2.बुखार में
जिनको भी बुखार हो खीरे को काटकर दोनों तलवों में रगड़ने से और सिर पर गीली पट्टी भी रख दे और बाकी इलाज़ भी करवा ले।
https://yogaandarurveda.blogspot.com/2019/04/blog-post_11.html
No comments:
Post a Comment
Your feedback is important to us. Give your feedback