Sunday, April 28, 2019

गर्मी के मौसम में खीरा है वरदान

दोस्तों खीरे में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं और यह गर्मी के मौसम में हमें गर्मी से दूर रखकर कई रोगों से बचा सकता है।

सावधानी : 

जिनको भी कफ, बलगम, खांसी या इनसे जुड़ी और कोई भी समस्या है तो खीरे का सेवन न करें।

1. सर दर्द में

आपने देखा होगा कभी-कभी गर्मी के कारण बहुत ही सिर में दर्द होने लगता है, इस हालत में खीरा बहुत ही लाभकारी होता है।
खीरे को काटकर उसके दो टुकड़े को दोनों आँखों पर रखकर 15-20 तक आराम करें, और अगर दर्द ज्यादा है तो एक खीरे को पीसकर उसका लेप बना लें और सिर पर रखकर आराम करें। जल्द ही राहत मिलेगा।



2.बुखार में

जिनको भी बुखार हो खीरे को काटकर दोनों तलवों में रगड़ने से और सिर पर गीली पट्टी भी रख दे और बाकी इलाज़ भी करवा ले।

https://yogaandarurveda.blogspot.com/2019/04/blog-post_11.html

No comments:

Post a Comment

Your feedback is important to us. Give your feedback

Benefits and side effects of omega-3 capsule

Benefits of omega 3 capsule   O mega-3 fatty acids are essential nutrients that provide numerous health benefits. Omega-3 capsules, typicall...