Thursday, April 11, 2019

गाय का घी है इन गंभीर रोगों की दवा

गाय का हमारे सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है और यह कई रोगों में बहुत ही लाभदायक होता है।


1. सर दर्द
अगर किसी को हमेशा सर दर्द की शिकायत रहती है तो घी को थोड़ा गर्म करके उसके नाक में रोज रात में सोने से पहले एक - एक बूंद डाले।

2. Sinus
अगर किसी को sinus की समस्या है या नाक की हड्डी बढ़ गई है तो उसे घी को थोड़ा गर्म करके उसके नाक में रोज रात में सोने से पहले एक - एक बूंद डाले।

3. छींक की समस्या



अगर किसी को भी बार बार छींक आती है तो भी घी को थोड़ा गर्म करके उसके नाक में रोज रात में सोने से पहले एक - एक बूंद डाले।
4. खराटे की समस्या
ये समस्या लगभाग हर पुरुष पाई जाती है लेकिन इसका इलाज गाय का घी ही है। इसे भी ऊपर बताए गए अनुसार घी डाले ।
5. ब्रेन में किसी भी हिस्से में खून का जमा हो जाना
अगर किसी को ब्रेन के किसी भी हिस्से में खून जमा हो गया है तो उसे भी ऊपर बताए गए अनुसार घी डाले।

Note: घी जितना पुराना होता है उतना ही अच्छा होता है 

No comments:

Post a Comment

Your feedback is important to us. Give your feedback

Benefits and side effects of omega-3 capsule

Benefits of omega 3 capsule   O mega-3 fatty acids are essential nutrients that provide numerous health benefits. Omega-3 capsules, typicall...