दोस्तों करेले में कई प्रकार की antioxidants तत्व पाए जाते हैं और यह कई प्रकार के रोगों में कारगर सिध्द होता है। तो आइए जानते हैं इसके खाने के फायदे
यदि किसी को भयानक सर दर्द है इसके (करेले) ताजी पत्तियों को पीसकर माथे पर लगाए तो सर दर्द में तुरंत ही राहत मिलती है।
ती है और कभी-कभी तो यह कैंसर का रूप ले लेती है
लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं करेले से इसका इलाज हम आसानी से कर सकते हैं ।
सबसे पहले करेले के कुछ पतियों का रस निकालकर रूई से मुँह के छालों पर लगाए और लार को बाहर आने दें ये समस्या एक से दो दिन में ख़त्म हो जाती है।
यदि आपके पास पत्तियां नहीं मिलती है तो आप करेले के छिलके का रस उपयोग कर सकते हैं।
1. सर दर्द
यदि किसी को भयानक सर दर्द है इसके (करेले) ताजी पत्तियों को पीसकर माथे पर लगाए तो सर दर्द में तुरंत ही राहत मिलती है।
2. मुंह में छाले
कभी कभी कुछ कारणों से मुँह में छाले पड़ जाते हैं और हमें कुछ भी खाने पीने में समस्या होती है और कभी-कभी तो यह कैंसर का रूप ले लेती है
लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं करेले से इसका इलाज हम आसानी से कर सकते हैं ।
सबसे पहले करेले के कुछ पतियों का रस निकालकर रूई से मुँह के छालों पर लगाए और लार को बाहर आने दें ये समस्या एक से दो दिन में ख़त्म हो जाती है।
यदि आपके पास पत्तियां नहीं मिलती है तो आप करेले के छिलके का रस उपयोग कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
Your feedback is important to us. Give your feedback