Aloevera (घृतकुमारी) को दिव्य औषधि कहा जाता है जो कईं रोगों में चमत्कारी असर दिखाता है। यह त्वचा रोगों के लिए विशेष कर लाभाकारी होता है।
यदि इसके jell(गूदे) को निकालकर चेहरे पर लगाएं तो,
झाइयाँ, pimples, कालापन, और भी कई त्वचा रोगों में लाभाकारी होता है।
कभी कभी जल जाने के कारण त्वचा बहुत ही सख्त हो जाती है और वहां पर निशान रह जाता है लेकिन यदि उस जगह पर aloevera jell को नियमित रूप से लगाया जाए तो कुछ ही दिनों में त्वचा की सख्ती और दाग भी गायब हो जाते हैं।
इसी तरह इसका नियमित इस्तेमाल किया जाए तो कभी कोई भी त्वचा संबंधी समस्या नहीं होती है और चेहरे पर हमेशा कांति, तेज और चेहरा हमेशा खिला खिला रहता है।
तो और क्या चाहिऐ आपको तो बस बच गए पैसे।
यदि इसके jell(गूदे) को निकालकर चेहरे पर लगाएं तो,
झाइयाँ, pimples, कालापन, और भी कई त्वचा रोगों में लाभाकारी होता है।
कभी कभी जल जाने के कारण त्वचा बहुत ही सख्त हो जाती है और वहां पर निशान रह जाता है लेकिन यदि उस जगह पर aloevera jell को नियमित रूप से लगाया जाए तो कुछ ही दिनों में त्वचा की सख्ती और दाग भी गायब हो जाते हैं।
इसी तरह इसका नियमित इस्तेमाल किया जाए तो कभी कोई भी त्वचा संबंधी समस्या नहीं होती है और चेहरे पर हमेशा कांति, तेज और चेहरा हमेशा खिला खिला रहता है।
तो और क्या चाहिऐ आपको तो बस बच गए पैसे।
Very useful to save money
ReplyDelete