Friday, March 6, 2020

रंगों से सजावट



रंगों से खिलेगा घर संसार 
colour decoration
घर छोटा हो या बड़ा ,घर  घर होता है | वहां सुकून बसता है और सपने हिलोरे लेते हैं | दीवारों की आड़ और छत के  साये तले गढ़ी जाती है कई कहानियां |  हर किसी के  सपनों का संसार यहां हकीकत का रूप लेता है | तभी तो इसका कोना -कोना अरमानों से सजा होता है और ऐसे घर की साज -सज्जा किसी सेवा से कम नहीं होती | उसे इंटीरियर कहें या गृहसज्जा ,मकसद सिर्फ एक है ,सुकून | घर की सजावट का एक बेहतरीन और आसान तरीका है ,कलर ब्लॉकिंग | आमतौर पर घरों में कलर ब्लॉकिंग आसानी से देखने को मिल जाती है ,पर आँखों को वही सजावट भाति है जो सोच -समझकर की जाती है | अगर आप भी घर में कलर ब्लॉकिंग करना चाहती है तो पहले उसके सही तरीकों से समझें | 

घर और व्यावसायिक स्थान
जब बात रंग -रोगन या इंटीरियर की हो तो सबसे पहले इस बात पर हो तो सबसे पहले इस बात पर ध्यान देने की ज़रूरत है की उसका  अश्थान घर है या व्यावसायिक  | इस बाबत इंटीरियर डिज़ाइनर कृष्ण गोप्पाल शुक्ला कहते हैं की एक तरफ जहां व्यावसायिक अश्थान पर लोग थोड़ा वक्त बिताते हैं ,वहीं घर पर अधिक समय व्यतीत होता है | इसलिए व्यावसायिक अश्थान के चटक रंग ग्राहक के मन पर गहरी छाप छोड़ते हैं ,वहीं इन रंगों के बीच घर में ज्यादा समय बिताना तनाव के स्तर को बढ़ा सकता है | इन दिनों हीं जगहों पर रंगों का चुनाव सोच -समझकर करना चाहिए  | व्यावसायिक अश्थान पर हर दीवार कलर ब्लॉकिंग का प्रयोग किया जा सकता ,लेकिन घर में इसका प्रयोग सधा हुआ होना चाहिए | यानी व्यावसायिक अश्थान को आप पूरी तरह से चटख रंगों से सजा सकती ,पर गजर में सिर्फ चुनिंदा जगहों पर हीं इसका इस्तेमाल करें 


यूं करें रंगों की आजमाइश 
घर पर कलर ब्लॉकिंग की तमन्ना रखती है तो का चयन थोड़ा सोच -समझकर करना होगा |  घर का रंग रोगन कराते समय दीवार पर बेस  अच्छा रखें ताकि रंग निखर सके |  रंगों के चयन के मामले में गोपाल कहते हैं कि घर के लिए हल्के रंगों का चुनाव करना चाहिए |  अगर आप रंगों में विविधता चाहती हैं तो कोशिश करें कि वह एक ही परिवार के हो |  जैसे हरे के साथ उसके कई टोन या पीला इस्तेमाल कर सकती हैं इस तरह की आजमाईश आप बेडरूम में कर सकती हैं क्योंकि यहां आपको सुकून चाहिए है इसलिए यहां जितना हल्का रंग हो उतना बेहतर है रही बात चटक रंगों की ब्लॉकिंग की तो इसे कुछ चुनिंदा स्थानों पर करें घर का प्रवेश द्वार लिविंग रूम की कोई दीवार या कोई कोना या फिर किचन दीवारों पर ज्योमैट्रिक शेप सी ब्लॉगिंग पूरी एक दीवार को अन्य दीवारों से कंट्रास्ट में रखना छत पर चटक रंग के साथ दीवार के बॉर्डर को मैच कराना या छत के रंग वाला कारपेट फर्श पर बिछाने जैसी कुछ तरीके आप अपना सकती हैं |  जिसके रोशनी अच्छी आती हो वहां का दीवार पर चटक रंग लॉकिंग अच्छी लगेगी आप ब्लॉक वाली दीवार पर टीवी फोटो फ्रेम या सीनरी लगा सकती हैं इस दीवार से ज्यादा सजाने से बचें | 


 पर्दे  आएंगे काम 

अगर आपने पहले से ही घर को रंग रंग में रंगा होगा और आप दोबारा वाइट वास नहीं करना चाहती तो पर्दे आपके लिए बेहतरीन ब्लॉकिंग कर सकते हैं |  आप दीवार के लिए विपरीत रंग के पर्दे चुने  | ब्लॉकिंग में विविधता लाने के लिए एक साथ कई चटक रंगों के पर्दे सुन सकती हैं पर इनमें भी बेहतरीन तालमेल बिठाने की जरूरत है सफेद दीवार है तो आप गड़ा लाल का हल्का हरा रंग का पर्दा लगा कर ब्लॉकिंग कर सकती हैं इसी प्रकार एक-एक ही फैमिली वाले सेठ से भी चुन सकती हैं , पर्दे चुनते वक्त कोशिश करें कि उनमें डिजाइन ना हो अगर ऐसा पर्दा लगाना भी चाहती हैं तो ब्लॉकिंग के लिए उसके आसपास बिना डिजाइन वाले परदे लगाएं | खिड़की वाली  दीवार और बीच का पर्दा हल्का रख सकती हैं खिड़की से नीचे का हिस्सा अन्य पदों में डाई करके भी लगा सकती हैं | 


 अपना सकती  हैं अस्थाई साधन

रंग रोगन और पर्दे बार- बार नहीं बदले जाते इसलिए इनसे छेड़छाड़ किए बगैर भी ब्लॉकिंग की जा सकती है |  इसके लिए काम आएंगे आपके सोफे का कवर कुशन मेजपोश और कारपेट |  इन में बेहतरीन तालमेल बिठाकर आप अपने घर में कलर ब्लॉकिंग कर सकती हैं और जब भी जी चाहे इसे बदल भी सकती हैं |  इसी प्रकार आप एक साधारण सी दीवार पर चटक रंग की पेंटिंग या प्रेम लगा सकती हैं | 


सजावट के अन्य पहलू 

सीलन या घर की समतल दीवार घर को सजाने के आपके  सपनों को अगर खत्म कर रहे हैं तो आप ऐसी दीवार को एक अन्य साधन से सो जा सकते है ऐसी दीवार पर पीवीसी पैनल से कलर ब्लॉकिंग  की जा सकती है इसके अलावा भी ब्लॉगिंग के लिए सजावट के अन्य तरीके अपनाए जा सकते हैं जैसे आप खूबसूरत रंगीन वाल लाइट से ब्लॉकिंग  कर सकतें है जो आपके खास अवसरों को बेहतरीन अंदाज दे सकता है दीवार पर आप स्टीकर या  वॉलपेपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं

अपने सवाल और सुझाव हमें comment box में जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment

Your feedback is important to us. Give your feedback

Benefits and side effects of omega-3 capsule

Benefits of omega 3 capsule   O mega-3 fatty acids are essential nutrients that provide numerous health benefits. Omega-3 capsules, typicall...